KKR released players performing well in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने नए सीजन की नीलामी से पहले कई अहम खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। नीलामी में उन्होंने वेंकटेश अय्यर को दोबारा खरीदने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे। हालांकि, उन्होंने रिलीज किए कुछ बड़े खिलाड़ियो को दोबारा नहीं खरीदा जो अब नई टीमों के लिए खेल रहे हैं। इनमें से कुछ ने सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं KKR द्वारा रिलीज किए गए उन तीन खिलाड़ियों पर जो नई टीमों के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
#3 फिल साल्ट
पिछले सीजन KKR को चैंपियन बनाने में इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट का अहम रोल रहा था। साल्ट ने टीम को लगातार तेज शुरुआत दिलाई थी और 400 से अधिक रन सीजन में बना दिए थे। रिलीज करने के बाद KKR ने उन्हें दोबारा नहीं खरीदा। अब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बन चुके हैं। सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने KKR के ही खिलाफ धुआंधार अर्धशतक लगाया था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से 30 से अधिक रनों की पारी खेली थी।
#2 मिचेल स्टार्क
IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाने वाले मिचेल स्टार्क के लिए पिछले सीजन की शुरुआत काफी निराशाजनक रही थी। स्टार्क शुरुआती मैचों में काफी महंगे साबित हुए थे। हालांकि, उन्होंने टूर्नामेंट के सबसे अहम मोड़ पर अपना बेस्ट दिया था। नॉकआउट मैचों में स्टार्क ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और खास तौर पर फाइनल में उनके स्पेल ने ही KKR की जीत सुनिश्चित की थी।
#1 श्रेयस अय्यर
पिछले सीजन टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर भी रिलीज हो गए थे। उनके रिलीज होने के पीछे का कारण क्या था ये साफ तौर पर पता नहीं चल पाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस और KKR के बीच रिटेन किए जाने के लिए राशि पर सहमति नहीं बन पाई थी।
नीलामी में श्रेयस के पीछे जिस तरह से टीमें पड़ी उसके बाद KKR के पास उन्हें वापस खरीद पाने का मौका नहीं था। पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ रूपये में खरीदा और अपना कप्तान बनाया। सीजन के पहले ही मैच में श्रेयस ने नाबाद 97 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था। उनकी कप्तानी में टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है।