Afghanistan players who can get big price in IPL 2025 mega auction: आईपीएल में अगले साल होने वाले सत्र से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। 3 साल बाद एक बार फिर से बड़े स्तर पर होने वाली नीलामी में देश-विदेश के कई सूरमा सामने आएंगे। ऑक्शन टेबल पर विदेशी टीमों में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की भी धूम देखने को मिल सकती है। पिछले कुछ समय में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया है।
ऐसे में मेगा ऑक्शन में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की जबरदस्त मांग देखी जा सकती है। जिसमें 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी के दौरान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं अफगानिस्तान के वो 3 खिलाड़ी जिन्हें मेगा ऑक्शन में हाथ लग सकता है बड़ा दांव।
3. अल्लाह गजनफर
अफगानिस्तान क्रिकेट में एक से एक हुनरमंद फिरकी गेंदबाजों के नाम सामने आ रहे हैं। इसमें हम राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद के नाम सुनते आ रहे हैं, जिसके बाद अब 18 साल के यंग खिलाड़ी अल्लाह गजनफर का नाम चर्चा में आया है। इस युवा स्पिन गेंदबाज ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था। जिसके बाद अब इस खिलाड़ी को आईपीएल में टारगेट किया जा सकता है। अल्लाह गजनफर की स्पिन गेंदबाजी में जबरदस्त कौशल दिखायी दिया। ऐसे में उन्हें इस मेगा टी20 लीग में बड़ी प्राइस मिल सकती है।
2.फजलहक फारूकी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी का नाम भी था। इस अफगानी गेंदबाज ने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान जबरदस्त गेंदबाजी की। फजलहक फारूकी इसके अलावा भी अपनी नेशनल टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे देखते हुए अब उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव लग सकता है। इस अफगानी गेंदबाज को लेकर कुछ फ्रेंचाइजी पूरा जोर लगाती हुई नजर आ सकती हैं।
1.रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त जलवा है। इस अफगान खिलाड़ी का बल्ला पिछले कुछ वक्त से लगातार बोल रहा है। गुरबाज आईपीएल में पिछले सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने जो भी मौका मिला, वहां कमाल का प्रदर्शन किया है। गुरबाज को रिटेन तो नहीं किया, लेकिन अब वो जब मेगा ऑक्शन में उतरेंगे, तो उनके नाम पर फ्रेंचाइजी पूरी दिलचस्पी दिखा सकती हैं।