#2 चामू चिभाभा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2005 में डेब्यू करने वाले जिंबाब्वे के ऑलराउंडर और वर्तमान टी20 और वनडे प्रारूप के कप्तान चामू चिभाभा के कैरियर का भी सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन ही है। उन्होंनेेेेेेेेेे अब तक अपने देश के लिए तीनों प्रारूपों में 139 मैच खेले हैं जिसमें 22 अर्धशतक भी शामिल है लेकिन अपने पहलेे अंतरराष्ट्रीय शतक से अभी भी दूर हैं।
2015 में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे वनडे में वह सरफराज अहमद की गेंद पर शोएब मलिक के हाथों में कैच थमा बैठे और 99 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए और तीनों ही प्रारूपों को मिलाकर अब तक का यह उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
#3 मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी तेज गति की गेंदबाजी और बेहतरीन यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं। तीनों प्रारूपों में अपनी गेंदबाजी से स्टार्क ने बहुत नाम कमाया है हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी बार बल्लेबाजी भी की है और वह बड़ी हिट लगाने के लिए जाने भी जाते हैं।
2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश करने वाले स्टार्क ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 अर्धशतक लगाए हैं जो इस बात को दर्शाता है कि वह बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं, परंतु वे अब तक इन अर्धशतकों को शतक में तब्दील नहीं कर पाए हैं।
2013 में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में स्टीव स्मिथ के साथ स्टार्क ने पहली पारी में अच्छी साझेदारी की थी। हल्की स्टीव स्मिथ की 92 रन पर आउट होने के बाद स्टार्क ने पारी को आगे बढ़ाया और ऐसा लग रहा था कि वह अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने में कामयाब होंगे परंतु 99 के स्कोर पर इशांत शर्मा ने स्टार्क को आउट कर दिया और आज तक वह स्टार्क के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
नोट : इन खिलाड़ियों के अलावा भी कुछ और खिलाड़ियों का सर्वाधिक स्कोर भी 99 रन है।