आईपीएल 2019 के लिए 18 दिसंबर को जयपुर में बोली लगाई जाएगी। इस दौरान 346 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होगा। खेल के दिन आयोजन की तारीख के करीब आने के साथ ही आईपीएल में अपनी मजबूत टीम बनाने के लिए फ्रेंचाइजी गुणा गणित लगाने में जुट गए होंगे।
आईपीएल में पंजाब का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है। टीम का अच्छा संतुलन होने के बाद भी टीम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कौन हैं वो चोटी के तीन खिलाड़ी जिनपर पंजाब की नजर रहेगी।
#1 ब्रैंडन मैकलम
ब्रैंडन मैकलम किसी परिचय के मोहताज नहीं रहे हैं। आईपीएल के उद्घाटन सीजन में ब्रेंडन मैकलम ने कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सिर्फ 73 गेंदों में 10 चौके और 13 छक्को की मदद से नाबाद 158 रन की पारी खेली थी। इस साल बैंगलोर की टीम ने ब्रैंडम मैकलम को रिलीज कर दिया। बैंगलोर ने जिन 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया उसमें मैकलम का भी नाम था। 2 करोड़ के बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी का आईपीएल में जबरदस्त दबदबा है। इससे पहले इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स ,कोच्चि टस्कर्स के साथ खेल चुके हैं।
ब्रैंडम मैकलम टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कारनाम करने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के तूफानी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। मैकलम ने आईपीएल में अभी तक पांच अलग-अलग टीमों के साथ आईपीएल में दिखे हैं। 37 साल के मैकुलम ने 11वें सीजन में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए छह मैचों में 144.31 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए थे। पंजाब ने इस साल अपनी टीम से 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिनमें आरोन फिंच, युवराज सिंह, अक्षर पटेल और मनोज तिवारी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ऐसे में जाहिर है कि वह धाकड़ बल्लेबाज के तौर पर मैकलम को खरीदना चाहेगी।