#3 शिमरोन हेटमायर
2016 में टी20 डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का भी अपना जलवा है। इस खिलाड़ी ने 18 मैचों में 31.12 की औसत से 498 रन बनाए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के मैच के दौरान आपको इस खिलाड़ी का नाम भले याद ना हो लेकिन आप इस खिलाड़ी का दमदार प्रदर्शन नहीं भूल सकते हैं। भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज के साथ खेले गए मैच के दौरान इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने पहले दो मैचों में 106 और 94 रन के धमाकेदार पारी खेली थी। कैरेबियाई खिलाड़ियों का दबदबा आईपीएल में ऐसे भी रहा है।
तेज बल्लेबाजी के लिए कैरिबियाई बल्लेबाज जाने जाते हैं। एक वक्त पर बुरे दौर से गुजर रहा इस खिलाड़ी ने खुद बताया था कि अपने खेल में सुधार के लिए इस खिलाड़ी ने ब्रायन लारा की मदद ली थी। युवराज सिंह और एरोन फिंच जैसे खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद टीम जरूर अच्छे बल्लेबाज के तौर पर शिमरोन हेटमायर पर दांव लगाना चाहेगी।