#2. डेविड वॉर्नर
दुनिया में खेली जाने वाली सभी टी-20 लीग्स में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर की माँग सबसे ज़्यादा है। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए पांच सत्रों में खेलने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज को 2014 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलने का मौका मिला और आईपीएल सीज़न 2016 में वार्नर ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को ख़िताब जिताया। वॉर्नर ने आईपीएल में 40 से अधिक की औसत और लगभग 142 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
हालांकि, आईपीएल 2018 की शुरुआत से ठीक पहले उन्हें गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था जिसकी वजह से वह यह सीज़न नहीं खेल पाए थे।
लेकिन वॉर्नर का प्रतिबंध आईपीएल 2019 के शुरू होने से पहले खत्म हो जायेगा और उम्मीद है कि वह सनराइज़र्स के लिए खेलेंगे। फिलहाल टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के टीम में ना होने की सूरत में एसआरएच वॉर्नर की टीम में वापसी से खुश होंगे। हालांकि वॉर्नर को टीम की कप्तानी नहीं दी जा सकती और कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन ही टीम का नेतृत्व करेंगे।