#3. डेल स्टेन
जब दक्षिण अफ्रीका के तेज़ डेल स्टेन का नाम पिछले साल की आईपीएल नीलामी में आया तो किसी भी टीम ने उनको खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। यह काफी हैरानीजनक बात थी कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार स्टेन को कोई खरीदार नहीं मिला। उन्होंने 2016 में अपना आखिरी आईपीएल खेला और इसमें उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। लेकिन अपने पूरे आईपीएल करियर में स्टेन ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।
आईपीएल के नौ सीज़न खेल चुके स्पीडस्टर ने 90 मैचों में 25.06 की औसत के साथ 92 विकेट हासिल किये हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि पॉवरप्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करने के बावजूद उन्होंने सिर्फ 6.72 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं।
लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि स्टेन पिछले कुछ सालों से चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और कभी-कभी ऐसा लगता है कि उनका करियर खत्म होने की कगार पर है। लेकिन हाल ही में चोटों से उबर कर उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के 3 मैचों में 7 विकेट लेकर अपनी धमाकेदार वापसी की है। ऐसे में, इस बात की पूरी संभावना है कि वह आईपीएल 2019 में ज़ोरदार वापसी करेंगे।