आईपीएल आयोजन की नई तारीख सामने आने के बाद से ही फैन्स और खिलाड़ियों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे हैं। टीमें आईपीएल के लिए यूएई भी पहुँच गई हैं और धमाकेदार खेल की शुरुआत सितम्बर माह की 19 तारीख को होगा। इस बार आईपीएल कौन जीतेगा इस पर कुछ भी कहना जल्दी होगा लेकिन दस नवम्बर को फाइनल मैच है तब खिताबी जीत वाली टीम के बारे में भी खुलासा हो ही जाएगा। आईपीएल यूएई के मैदानों पर दूसरी बार होगा। पहले भारत में 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के समय भी कुछ मैच वहां खेले गए थे। इसके अलावा 2009 में आईपीएल का पूरा आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था लेकिन इन सबमें एक बात समान रही वह थी टूर्नामेंट की लोकप्रियता। आईपीएल की लोकप्रियता में शुरू से अब तक कोई कमी नहीं आई है।
कई नामी देशी-विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में खेले हैं। कुछ नाम ऐसे भी हैं जो दस साल से इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। इसके अलावा कुछ आईपीएल खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो खेलने के बाद किसी टीम में मेंटर या कोच की भूमिका में आ गए हैं। इस आर्टिकल में तीन ऐसे खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है जो इस बार अपना आखिरी आईपीएल खेल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से 3 तूफानी अर्धशतक
3 खिलाड़ी जिनका यह अन्तिम आईपीएल हो सकता है
लसिथ मलिंगा
मुंबई इंडियंस के साथ 2009 में जुड़े लसिथ मलिंगा अब तक इस टीम से जुड़े हुए हैं। 36 साल के इस खिलाड़ी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। मलिंगा ने आईपीएल में अब तक 122 मैचों में 170 विकेट हासिल किये हैं। 6 बार चार विकेट और एक बार 5 विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस को चार बार खिताब दिलाने में अपना अहम योगदान दिया है। इस बार लसिथ मलिंगा निजी कारणों के चलते मुंबई इंडियंस के साथ देर से जुड़ेंगे। देखना होगा कि इस बार उनका खेल कैसा रहता है।
क्रिस गेल
क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। पिछले दस साल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइडराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए कई रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। गेंदबाजों को इनके सामने गेंदबाजी करने से पहले सोचना पड़ता है। 4 हजार से भी ज्यादा रन आईपीएल में बनाने वाले क्रिस गेल से टीम को काफी उम्मीदें इस बार होगी। यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है।
शेन वॉटसन
राजस्थान रॉयल्स के साथ शुरुआत करने वाले शेन वॉटसन इस समय चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। वह आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं। पिछले दो आईपीएल में फाइनल मुकाबले के दौरान शेन वॉटसन ने अपने बल्ले से धाकड़ प्रदर्शन किया है। इस बार भी चेन्नई के फैन्स चाहेंगे कि उनकी टीम फाइनल में जाए और शेन वॉटसन काबल्ला रन बरसाए। वॉटसन का भी यह आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।