डेल स्टेन (Dale Steyn) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जाना माना नाम है और हाल ही में उन्होंने एक घोषणा करते हुए कहा था कि वह आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलेंगे। डेल स्टेन के इस निर्णय के बाद टीम के कोचिंग स्टाफ में उन्हें लाने की कोशिश हुई लेकिन उन्होंने इसे यह कहते हुए टाल दिया कि मैंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है। हालांकि वह पाकिस्तान प्रीमियर लीग में विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल किये गए हैं।
डेल स्टेन के जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उनकी जगह एक नया खिलाड़ी टीम में शामिल करना पड़ेगा। हालांकि अभी रिटेन और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी आनी शुरू हो जाएगी। डेल स्टेन काफी अनुभवी थे और पिछले आईपीएल में उन्हें सिर्फ 3 मुकाबले खेलने का मौका मिला था। उन्होंने आईपीएल में कुल 97 मुकाबलों में शिरकत की थी। ट्विटर पर उन्होंने आईपीएल का सीजन नहीं खेलने की घोषणा की थी। इस स्थिति में आरसीबी को नया खिलाड़ी लेना पड़ेगा, उनमें से तीन दावेदारों के बारे में यहाँ बताया गया है।
मिचेल स्टार्क
पिछले आईपीएल में खेलने से मना मिचेल स्टार्क ने किया था लेकिन इस बार उनके पास वापसी का मौका है। आरसीबी के लिए वह पहले भी खेल चुके हैं। आईपीएल का अनुभव होने के कारण उन्हें आरसीबी की टीम में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल में अब तक उन्होंने 27 मुकाबले खेलते हुए 34 विकेट अपने नाम किये हैं। विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट उन्हें शामिल करने के बारे में विचार कर सकते हैं।
काइल जेमिशन
इस खिलाड़ी को आरसीबी की टीम में लाने के सबसे ज्यादा आसार हैं। इस कीवी खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट झटके थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आते ही चमकने वाले इस गेंदबाज को टीम में लाने के लिए आरसीबी पूरा प्रयास करेगी।
केन रिचर्डसन
पिछले साल नहीं खेलने वाले केन रिचर्डसन ने पहले भी आरसीबी के लिए आईपीएल में कुछ मुकाबले खेले हैं। पुराना खिलाड़ी होने के कारण उन्हें तवज्जो दी जा सकती है। केन रिचर्डसन के नाम आईपीएल में 18 विकेट हैं। बाएँ हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास गति और मिश्रण दोनों हैं। ऐसे में आरसीबी की टीम चाहेगी कि केन रिचर्डसन को एक बार फिर से टीम का हिस्सा आईपीएल के 14वें सीजन में बनाया जाए।