3 खिलाड़ी जो दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल जितवा सकते हैं

ऋषभ पन्त
ऋषभ पन्त

आईपीएल का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीमों का नाम आता है। इस बार आईपीएल यूएई में होना है इसलिए अलग टीमों के जीतने की उम्मीदें भी बढ़ी हैं। अटकलों का दौर भी जारी है। आईपीएल में खेलने और बेहतर प्रदर्शन करने की इच्छा भी हर खिलाड़ी की होती है। दर्शकों को भी हर साल आईपीएल में कुछ नया और अलग होने की उम्मीद रहती है।

कई टीमें आईपीएल में दो से ज्यादा बार ख़िताब जीतने में सफल रहती है, तो कुछ टीमें ऐसी भी है जिन्हें एक बार भी ख़िताब जीतने का मौका नहीं मिला है। दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी को अभी तक आईपीएल में कभी खिताबी जीत दर्ज करने का मौका नहीं मिला। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस बार कुछ बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। शानदार अंतिम एकादश और धाकड़ प्रदर्शन के बल पर टीम बड़ा उलटफेर कर सकती है। इस टीम के कई खिलाड़ी दिग्गजों की श्रेणी में आते हैं जो अपने दम पर मैच का रुख अपनी तरफ करने की क्षमता रखते हैं। इस आर्टिकल में दिल्ली कैपिटल्स के तीन ऐसे खिलाड़ियों की चर्चा की गई है जो आईपीएल में अपनी टीम को इस बार ख़िताब दिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें:3 भारतीय दिग्गज जो आईपीएल में सफल नहीं हो पाए

3 खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल जिता सकते हैं

कगिसो रबाडा

कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा

इस तेज गेंदबाज के पास हर बल्लेबाज को परेशानी में डालने की क्षमता है। पिछले साल भी कगिसो रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार काम किया। कगिसो रबाडा अंतिम ओवरों में कम रन देकर टीम की जीत का आसार बढ़ाने में भी असरदार साबित हो सकते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय बेस्ट गेंदबाजों में से एक यह गेंदबाज दिल्ली के लिए इस बार जीत के दरवाजे खोल सकता है।

मार्कस स्टोइनिस

मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी बिग बैश लीग में भी बेहतर रहा है। बल्ले और गेंद दोनों से मार्कस स्टोइनिस टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं। टी20 क्रिकेट में उनका अनुभव भी दिल्ली कैपिटल्स के काम आ सकता है। मुश्किल स्थिति में टीम के लिए यह खिलाड़ी संकटमोचक की भूमिका निभा सकता है। इससे पहले वह आरसीबी के लिए खेलते थे।

ऋषभ पन्त

ऋषभ पन्त
ऋषभ पन्त

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में सबसे तूफानी खिलाड़ी ऋषभ पन्त हैं। उनका बल्ला चलने पर हर गेंदबाज को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कई मौकों पर दिल्ली के लिए ऋषभ पन्त ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। ऋषभ पन्त अकेले ही किसी भी मैच का रुख मोड़ने की क्षमता रखते हैं। आईपीएल में वह शतक भी लगा चुके हैं। उनकी भूमिका निश्चित रूप से अहम है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma