3 खिलाड़ी जिन्हें IPL मेगा ऑक्शन में वापस से उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदा जा सकता है 

फाफ डू प्लेसी और इशान किशन एक बार फिर से अपनी फ्रेंचाइजी में वापस लौट सकते हैं
फाफ डू प्लेसी और इशान किशन एक बार फिर से अपनी फ्रेंचाइजी में वापस लौट सकते हैं

#2 आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स)

आवेश खान
आवेश खान

आवेश खान ने आईपीएल के इस मंच से इस साल खेले गए सीजन में काफी प्रभावित किया। आवेश कमाल की गेंदबाजी करते हुए दूसरे सबसे बड़े विकेट टेकर बने। उन्होंने 16 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए। आवेश खान का रूतबा लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली की टीम ने कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए इस युवा गेंदबाज को रिटेन नहीं किया। हालांकि पूरी उम्मीद है कि टीम इस होनहार खिलाड़ी को ऑक्शन में जरूर वापस खरीदने की पूरी कोशिश करेगी।

#1 फाफ डू प्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स)

फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

आईपीएल 2021 में चेन्नई की खिताबी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहने वाले अनुभवी फाफ डू प्लेसी को रिटेन नहीं किया गया है। उनके बल्ले से 16 मैचों में 633 रन निकले। प्लेसी का अनुभव और उनका फॉर्म चेन्नई सुपर किंग्स कभी नहीं छोड़ना चाहेगी। सीएसके अपने अनुभवी खिलाड़ियों को आसानी से नहीं जाने देती है और डू प्लेसी तो पिछले कई सालों से इस टीम का अहम हिस्सा हैं और फिटनेस अभी भी शानदार है। ऐसे में चेन्नई की टीम जरूर अपने अनुभवी खिलाड़ी को फिर से खरीदने की कोशिश करेगी।

Quick Links