3 खिलाड़ी जो श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं

Rahul
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 एकदिवसीय व 3 टी20 मैच खेलेगी
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 एकदिवसीय व 3 टी20 मैच खेलेगी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया था कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अगले महीने श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के बाद भारत का यह दौरा शुरू होगा, हालांकि यह टीम पूरी तरह से अलग और नए खिलाड़ियों से लबरेज होगी। भारतीय टेस्ट टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड में मौजूद रहेंगे। विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे लीडर इस समय इंग्लैंड में रहेंगे, ऐसे में श्रीलंकाई दौरे के लिए टीम का कप्तान कौन होगा, यह बड़ा सवाल सभी के सामने खड़ा होता हुआ नजर आता है।

ख़बरों के मुताबिक कई सीनियर खिलाड़ियों का नाम श्रीलंका दौरे के लिए कप्तानी के रूप में सामने आया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अनुभव के साथ-साथ कप्तानी का अनुभव कुछ ही खिलाड़ियों के पास मौजूद है, जिसमें सबसे पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नाम शामिल है। इन 3 खिलाड़ियों में से ही किसी एक को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

शिखर धवन ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली टीम के लिए कप्तानी की है। शिखर धवन पिछले 10 सालों से भारतीय टीम अहम हिस्सा भी है। ऐसे में उन्हें कप्तानी दी जा सकती है, जो इस युवा टीम को बखूबी संभाल सकते है।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ मैचों में कप्तानी की है। दिग्गज तेज गेंदबाज को नेतृत्व करने का अनुभव हासिल है। भुवनेश्वर कुमार ने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए भी कप्तानी की है। अगर वह फिट रहते हैं, तो भारतीय टीम की कप्तानी के बेहतरीन दावेदार है।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण आईपीएल से भी बाहर हो गए थे। यदि श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट होते है, तो वह श्रीलंकाई दौरे के लिए कप्तानी के सबसे बेस्ट आप्शन हो सकते है। श्रेयस अय्यर को आईपीएल में कप्तानी करने का सबसे बेहतरीन अनुभव है। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने पिछले 3-4 साल में शानदार प्रदर्शन किया है।

Quick Links