3 Players Should Have Been Named In Indian Team For England Series : भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें कई सारे धाकड़ खिलाड़ियों को जगह मिली है। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं लंबे समय के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी मैदान में दिखने वाले हैं। ध्रुव जुरेल और नितीश रेड्डी जैसे प्लेयर्स को भी इस सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। हालांकि कुछ प्लेयर ऐसे रहे हैं जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली।
हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका चयन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं हुआ और इनका सेलेक्शन होना चाहिए था।
3.शिवम दुबे
शिवम दुबे को इस सीरीज के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन इसके बावजूद अब उन्हें नजरंदाज किया जा रहा है। जबकि शिवम दुबे को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। वो गेंद और बल्ले दोनों के साथ उपयोगी भूमिका निभा सकते हैं। उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता था लेकिन टीम से ड्रॉप किए जाने पर उनके ऊपर निगेटिव इम्पैक्ट पड़ सकता है।
2.यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने अभी तक भारत के लिए 23 टी20 मुकाबले खेले हैं और आखिरी बार वो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। हाल ही में वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से लौटे हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में उनको जगह नहीं दी गई है। यशस्वी जायसवाल को जबकि टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। इससे वो ना केवल चैंपियंस ट्रॉफी बल्कि टी20 टीम के लिए भी बेहतर तरीके से तैयार हो पाते। उनकी उम्र अभी काफी कम है और ऐसे में वो भविष्य के खिलाड़ी के तौर पर तैयार किए जा सकते हैं।
1.जितेश शर्मा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में जितेश शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार इंग्लैंड सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। जितेश शर्मा की बजाय सेलेक्टर्स ने ध्रुव जुरेल पर भरोसा जताया है। जितेश की अगर बात करें तो वो एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं जो जरूरत पड़ने पर अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। ऐसे में उनका चयन भी इंग्लैंड सीरीज में होना चाहिए था।