3 खिलाड़ी जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं मिली जगह

Neeraj
Photo Credit: BCCI Website
Photo Credit: BCCI Website

3 Players not Picked Indian Team Squad for SA vs IND T20I Series: इस समय भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। इसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होगी, जिसकी शुरुआत 8 नवंबर को डरबन में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यीय इस टीम में दो खिलाड़ी ऐसे भी शामिल किए हैं, जिन्हें पहली बार राष्ट्रीय कॉल अप मिला है। हालांकि, इस दौरान फैंस के कुछ चहिते खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे।

3. रियान पराग

दाएं हाथ के ऑलराउंडर रियान पराग बहुत ही कम समय में भारत की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में रियान पराग नजर नहीं आएंगे। उन्हें दल का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इसके पीछे की वजह भी बीसीसीआई ने बताई है। दरअसल, रियान पराग अपनी कंधे की चोट से अभी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं और इसी वजह से उनका चयन इस सीरीज के लिए नहीं हुआ है। 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक खेले 9 टी20 मैचों में 106 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 3 विकेट लिए हैं।

2. मयंक यादव

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक यादव अपनी स्पीड और सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं। फैंस को उनका जलवा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में देखने को नहीं मिलेगा। मयंक इंजरी के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। यही वजह है कि यश दयाल और विजयकुमार वयस्क को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। मयंक ने अब तक खेले 3 टी20 मैचों में 4 विकेट झटके हैं।

1. शिवम दुबे

शिवम दुबे वर्तमान में इंजरी से जूझ रहे हैं। इसी के चलते उनका ही सेलेक्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज में नहीं हुआ है। दुबे ने अपना आखिरी टी20 मैच जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक खेले 33 टी20 मैचों में 448 रन बनाए हैं और गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications