आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें हर छोटा और बड़ा खिलाड़ी खेलने का सपना देखता है। कई बार ऐसा होता है जब आईपीएल में प्रवेश करने के लिए खिलाड़ी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। कुछ मौके ऐसे भी आए हैं जब खिलाड़ियों को काफी ज्यादा उम्र में जाकर खेलने का मौका मिला। ऐसे कुछ खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने चालीस साल की उम्र के बाद भी आईपीएल मुकाबला खेला। कम उम्र के खिलाड़ी आईपीएल में हर साल मिल जाते हैं लेकिन ज्यादा उम्र के खिलाड़ी नहीं दिखते।
सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस आदि खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ या संन्यास के बाद तक आईपीएल में खेलते रहे हैं। दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा औसत दर्जे के खिलाड़ी भी आईपीएल में लम्बे समय तक खेलने में कामयाब रहे हैं। आईपीएल खेलते हुए दर्शकों का मनोरंजन और खुद के कौशल को दर्शाने का मौका मिलता है। इसके अलावा भी खिलाड़ियों को कुछ साल खेलने के बाद उन आईपीएल टीमों से लगाव भी हो जाता है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने शुरू से लेकर कई सालों तक सिर्फ एक ही टीम से क्रिकेट खेला। इस आर्टिकल में 3 ऐसे आईपीएल खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल मैच खेला।
आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में खेलने वाले 3 खिलाड़ी
3. मुथैया मुरलीधरन
मुरलीधरन ने आईपीएल 2014 में जब अपना अंतिम मुकाबला खेला तब उनकी उम्र 35 साल और 42 दिन थी। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ आरसीबी की तरफ से कोलकाता के ईडन गार्डंस पर उन्होंने अपना अंतिम आईपीएल मैच खेला। आरसीबी को इस मैच में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुरलीधरन के आईपीएल करियर का अंत सुखद नहीं रहा था। आरसीबी की टीम में खेलते हुए उन्होंने अंतिम मुकाबले में 2 ओवर फेंके और 19 रन खर्च किये। यही मुकाबला उनका अंतिम प्रोफेशनल मैच था।
2. प्रवीण ताम्बे
इस खिलाड़ी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में अपना मैच 44 साल और 219 दिन की उम्र में खेला था। अंतिम बार उन्होंने 2016 में गुजरात लायंस के लिए आरसीबी के खिलाफ मुकाबला खेला था। आईपीएल करियर में ताम्बे ने कुल 33 मुकाबले खेले। भारतीय टीम के लिए कभी क्रिकेट नहीं खेलने के बाद भी ताम्बे सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल में खेल गए।
ब्रैड हॉग
आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ब्रैड हॉग का नाम सबसे ऊपर आता है। ब्रैड हॉग ने 45 साल और 92 दिन की उम्र में केकेआर के लिए गुजरात लायंस के खिलाफ मुकाबला खेला था। केकेआर की टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 2016 के आईपीएल में ब्रैड हॉग आखिरी बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे थे।