3 Players RCB Could buy in IPL 2025 mega auction at any cost: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए सिर्फ तीन खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है। इनमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल है। फ्रेंचाइजी ने अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला लिया। आरसीबी अब मेगा ऑक्शन में 83 करोड़ की पर्स वैल्यू के साथ उतरेगी, जिसका इस्तेमाल उसे सही प्लान के साथ करना होगा।
फ्रेंचाइजी को अनुभवी और युवा दोनों तरह के खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में टारगेट करके खरीदना होगा, जो टीम को उसका पहला टाइटल जिताने में मदद कर सकें। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्हें RCB आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में हर कीमत पर खरीदना चाहेगी।
3. अर्शदीप सिंह
आरसीबी की गेंदबाजी हमेशा से उसका सबसे कमजोर हिस्सा रही है। आरसीबी के गेंदबाज बड़े-बड़े टारगेट भी डिफेंड करने में सफल नहीं हो पाती। आईपीएल के आगामी सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी को काबिल तेज गेंदबाजों को खरीदने की जरूरत होगी। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह उसके लिए एक अच्छा विल्कप साबित हो सकते हैं। अर्शदीप सिंह अपनी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम में जगह पक्की कर चुके हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। आईपीएल में बाएं हाथ के इस गेंदबाज को खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। आरसीबी जरूर अर्शदीप पर दांव लगाना चाहेगी।
2. युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल से अपना नाता तोड़ लिया है, जो कि उसकी बड़ी भूल साबित हो सकती है। चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.84 की रही है, जो कि काफी बढ़िया मानी जाती है। चहल जैसे अनुभवी स्पिनर को फ्रेंचाइजी अपने दल का हिस्सा बनाना चाहेगी। वो टीम के लिए आईपीएल 2025 में मैच विनर साबित हो सकते हैं।
1. केएल राहुल
केएल राहुल पिछले तीन सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे। लेकिन वह फ्रेंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी केएल राहुल को मेगा ऑक्शन में खरीदकर उन्हें एक बार फिर से अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहती है। राहुल टीम के लिए एक ओपनर बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप सकती है। आरसीबी के फैंस भी चाहते हैं कि राहुल फिर से फ्रेंचाइजी के लिए खेलें