RCB 3 Mistakes IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन संपन्न होने के साथ ही अब सभी टीमों का स्क्वॉड पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इस मेगा नीलामी में सभी टीमों ने अपने जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को चुन लिया है। लेकिन इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने खिलाड़ियों कe चयन करने में बड़ी चूक कर दी।
आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन के दौरान आरसीबी फ्रेंचाइजी के द्वारा लिए गए कुछ फैसले तो हैरान कर रहे हैं। जहां उन्होंने बहुत ही खराब दांव भी खेले हैं। ऑक्शन के पहले दिन आरसीबी काफी शांत बैठा रहा, तो वहीं दूसरे दिन भी कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिससे हैरानी हो रही है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी ने खरीदकर कर दी बड़ी गलती।
3.सुयश शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चुनी अपनी टीम में स्पिनर्स को लेकर भारी भूल कर दी। वो एक अच्छे स्पिन गेंदबाज को साध नहीं सके और उन्होंने युवा अनुभवहीन स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा पर दांव खेल दिया। सुयश ने भले ही केकेआर के लिए कुछ बार अपना हुनर दिखाया है, लेकिन इस गेंदबाज पर बड़े और फंसे हुए मैच में इतनी उम्मीद नहीं की जा सकती है। ऐसे में आरसीबी का सुयश वाला दांव काफी खराब रहा।
2.टिम डेविड
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक फिनिशर खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले टिम डेविड का जलवा आईपीएल में इतना कुछ खास नहीं रहा है। डेविड को मुंबई के लिए पोलार्ड का रिप्लेसमेंस देखा जा रहा था, लेकिन इस खिलाड़ी ने काफी निराश किया तो वहीं टिम डेविड का ऑस्ट्रेलिया की टीम से भी पत्ता कट गया है। इसके बावजूद इस खिलाड़ी को आरसीबी ने अपने साथ कर लिया। आरसीबी ने डेविड को 3 करोड़ रूपये की रकम देकर अपने साथ किया। लेकिन कई नामों को उन्होंने छोड़ दिया।
1.रोमारियो शेफर्ड
वेस्टइंडीज के स्पीड स्टार गेंदबाज और ऑलराउंडर की भूमिका अदा करने वाले रोमारियो शेफर्ड का प्रदर्शन आईपीएल मे कुछ खास नहीं रहा है। इस मेगा टी20 लीग में इस कैरेबियाई खिलाड़ी को कई टीमो के साथ खेलने का मौका मिला, लेकिन वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके जैसा उम्मीद रहती है। ऐसे खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने दल में जगह देकर बड़ी गलती कर दी है। रोमारियो शेफर्ड को आरसीबी ने 1.5 करोड़ रूपये में अपने नाम किया।