IPL 2025 Mega Auction RCB Full Squad: आईपीएल के इतिहास की सबसे पुरानी टीम आरसीबी हर सीजन पहली ट्रॉफी की उम्मीद के साथ उतरती है। फिलहाल 17 सीजन में ऐसा नहीं हो पाया। अब 18वें सीजन में एक बार फिर उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए इस फ्रेंचाइजी ने नया स्क्वॉड तैयार कर लिया है। टीम ने दो बड़े भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ दो इंग्लैंड के भी धाकड़ खिलाड़ियों को खरीद लिया है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के आतिशी बल्लेबाज टिम डेविड को भी टीम ने अपने साथ जोड़ा है। मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब टीम की कमान कौन संभालेगा। उस पहले खिताब की आस को कौन पूरा करेगा।
क्या विराट कोहली फिर करेंगे कप्तानी?
सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से लगने वाली अटकलों के लिहाज से विराट कोहली फिर से टीम की कप्तानी कर सकते हैं। हालांकि, अभी ऐसा कुछ भी ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है और ना ही विराट कोहली ने इसको लेकर हामी भरी है। लेकिन अगर टीम ने जिस माइंडसेट से खरीदारी की है इस हिसाब से कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं दिखा जो नियमित कप्तानी कर सके। ऐसे में एकमात्र विकल्प बचते हैं विराट कोहली। पिछले सीजन भी जब डु प्लेसी इंजरी के कारण बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते थे तो विराट ही कप्तानी करते थे। इसलिए अटकलें ऐसी लग रही हैं कि विराट कोहली फिर से अपनी फ्रेंचाइजी को संभाल सकते हैं बतौर कप्तान।
टीम ने खेले ये बड़े दांव
अब अगर टीम की खरीदारी की बात करें तो आरसीबी ने सबसे बड़े दांव लगाए हैं भुवनेश्वर कुमार, टिम डेविड, फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ियों पर। गौरतलब है कि टीम ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था। यानी अब नए खरीदे गए प्लेयर्स की लिस्ट के हिसाब से यह टीम बैलेंस नजर आ रही है। हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या के रूप में भी टीम ने एक शानदार ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ा है। पांड्या एक कप्तानी का भी विकल्प हैं। उन्होंने 2023 में राहुल के चोटिल होने पर आधे से ज्यादा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था।
RCB का मेगा ऑक्शन के बाद पूरा स्क्वॉड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी।