IPL Retention 2024 for RCB Team: क्रिकेट जगत की सबसे हाई-प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सत्र से पहले रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है। 31 अक्टूबर को डेडलाइन के दिन सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट बोर्ड को सौंप दी है। इसमें कुछ हैरान करने वाले नाम टीमों ने रिटेन किए हैं, तो वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने साथ सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को बरकरार रखा है, लेकिन कुछ बड़े नामों को उन्होंने रिलीज कर दिया। आरसीबी के पास कई बड़े स्टार खिलाड़ी थे, लेकिन उन्होंने उन्हें रिटेन नहीं किया। तो चलिए आपको बताते हैं आरसीबी के वो 3 खिलाड़ी जिन्हें उन्होंने रिटेन नहीं कर बड़ी गलती कर दी।
3.आकाश दीप
बंगाल के स्टार युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कुछ समय से अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है। आकाश दीप इस वक्त टीम इंडिया में अनी जगह बना चुके हैं और मौका मिलने पर अपनी रफ्तार और स्विंग का नमूना पेश कर रहे हैं। लेकिन फिर भी आकाश दीप को आईपीएल की उनकी टीम आरसीबी ने रिटेंशन में इग्नोर कर दिया। आकाश दीप को वो फ्यूचर प्लान के तहत रिटेन कर सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं कर उन्होंने एक बड़ी चूक कर दी।
2.मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल में पिछले कुछ सालों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा रहे हैं। इस खिलाड़ी ने इन कुछ सत्र में टीम के लिए प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका अदा की। लेकिन इसके बावजूद भी मोहम्मद सिराज को रिटेन नहीं किया गया। इस तेज गेंदबाज ने भले ही हाल के दिनों में कुछ खास प्रदर्शन ना किया हो, लेकिन इन्होंने आरसीबी के लिए पिछले कुछ सालों में बढ़िया प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में उन्हे रिटेन ना कर आरसीबी ने गलती कर दी।
1. फाफ डू प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने रिटेन खिलाड़ियों में कप्तान फाफ डू प्लेसिस को नजरअंदाज कर दिया। ये स्टार खिलाड़ी टीम को पिछले 3 साल से लीड कर रहा था। उनकी कप्तानी में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और खुद फाफ भी बेहतरीन लय में दिखे। लेकिन आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। इस प्रोटियाज खिलाड़ी ने हाल ही में अपनी कप्तानी में कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था।