3 खिलाड़ी जो इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से हुए रिटायर, अब IPL 2025 में आ सकते हैं नजर

England v West Indies - 1st Test Match: Day Three - Source: Getty
England v West Indies - 1st Test Match: Day Three - Source: Getty

3 players who retired in 2024 could play IPL 2025: भारत के साथ-साथ दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से जुड़ी हलचल पर लगी हुई है। 5 नवंबर को इस बात की भी घोषणा हो गई कि मेगा ऑक्शन का आयोजन 24-25 नवंबर को जेद्दाह में होगा। इस बार नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा है, जिसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में काफी सारे खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी होगी। हर बार की तरह मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

इस साल भी कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया लेकिन वे मेगा ऑक्शन का हिस्सा हैं और अगर उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने खरीदा तो फिर आईपीएल 2025 में अपना जलवा दिखाते नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 स्टार खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल रिटायरमेंट लिया लेकिन अब आईपीएल 2025 में खेलते नजर आ सकते हैं।

3. जेम्स एंडरसन

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के रूप में अपने करियर का जेम्स एंडरसन ने इसी साल अंत किया। एंडरसन अभी और खेलना चाहते थे लेकिन उन्होंने मजबूरीवश रिटायर होना पड़ा। हालांकि, अब उनका ध्यान फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर है और इसके लिए उन्होंने अपना नाम मेगा ऑक्शन में भी दर्ज कराया है। ऐसे में अगर उन्हें किसी टीम ने खरीद लिया तो वह आईपीएल 2025 में खेलते नजर आ सकते हैं।

2. मोईन अली

ऑलराउंडर मोईन अली ने सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अब नेशनल टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समय है। हालांकि, मोईन अभी भी टी20 क्रिकेट में दुनिया भर की लीग में हिस्सा लेते रहेंगे और वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी शामिल होंगे। मोईन को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज किया है। यह खिलाड़ी बल्ले और गेंद से कमाल करने में माहिर हैं और संभवतः कोई ना कोई टीम उनके ऊपर दांव जरूर लगा सकती है।

1. डेविड वॉर्नर

विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट और फिर जून में टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया था। वॉर्नर ने अपना नाम मेगा ऑक्शन में भी भेजा है, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। आईपीएल के अगले सीजन के लिए कई टीमों को कप्तान और ओपनर की तलाश है। इसी वजह से हो सकता है कि वॉर्नर की भी किस्मत चमक जाए और उन्हें आईपीएल 2025 में खेलना का मौका मिल जाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications