#2 संदीप वॉरियर

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर ने अपनी गेंदबाजी से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। संदीप वॉरियर को 2013 में आईपीएल में आरसीबी की टीम ने शामिल किया था लेकिन 2015 तक टीम का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
इसके बाद साल 2019 में संदीप को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया। संदीप वॉरियर को पिछले सीजन में 3 मैच खेलने को मिले जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए। लेकिन वॉरियर को एक बार फिर से आरसीबी की टीम केकेआर से ट्रेड कर सकती है।
#1 हनुमा विहारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास पिछले कुछ समय से टीम में एक अच्छे मध्यक्रम के बल्लेबाज की कमी रही है, इसी वजह से कई बार टॉप आर्डर के जल्दी आउट होने के बाद पूरी टीम बिखर सी जाती है। मध्यक्रम की कमी को पूरा करने के लिए आरसीबी की नजर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज हनुमा विहारी पर जरूर होगी। हनुमा विहारी को दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले सीजन में कुछ ही मैच खेलने का मौका मिला था लेकिन वो आरसीबी के लिए मध्यक्रम में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।