Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत गुरुवार (5 सितंबर) से होने जा रही है। पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच टीम ए और टीम बी तथा दूसरा मैच टीम सी और टीम डी के बीच खेला जाएगा। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अलग-अलग कारण से पहले राउंड का हिस्सा नहीं होंगे। इसमें कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में वापसी की राह बनाने की सोच रहे थे। हालांकि, अब उनकी उम्मीदों को झटका लगा है।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के बाद चुने जाने की खबरें हैं। ऐसे में इन बड़े खिलाड़ियों का दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर होना बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में उनकी जगह बनाने की दावेदारी को कमजोर कर सकता है।
ये तीन खिलाड़ी नहीं होंगे दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड का हिस्सा
3. प्रसिद्ध कृष्णा
दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए टीम ए में चुने गए पेसर प्रसिद्ध कृष्णा अब टूर्नामेंट में पहले राउंड का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि कृष्णा ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। साल 2024 की शुरुआत में वह चोटिल हो गए थे और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। तब से ही वह बाहर चल रहे थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाजी का अभ्यास शुरु कर दिया था, लेकिन नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रशिक्षकों की टीम ने उनके चोटों के इतिहास के मद्देनजर उन्हें अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है।
2. मोहम्मद सिराज
भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज भी दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। उन्हें टीम बी में शामिल किया गया था। सिराज ने बीमारी के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया है। इस दौरान नवदीप सैनी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। भारत के लिए मोहम्मद सिराज फिलहाल टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन बीमारी के चलते वह बांग्लादेश सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।
1. ईशान किशन
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए टीम डी में शामिल किया गया है लेकिन वह पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक। ईशान संभवत: एक हालिया चोट के चलते हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं और इसी के मद्देनजर वह पहले मैच में नहीं खेलेंगे। हाल ही में आयोजित बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान ने झारखंड टीम की कप्तानी करते हुए कुछ शानदार पारियां खेली थीं। उम्मीद थी कि वह दलीप ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन कर टेस्ट टीम के लिए दावेदारी पेश करेंगे लेकिन अब उनकी वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।