Players Who Ruled Out From First Half of IPL 2025 : आईपीएल 2025 को लेकर हर एक टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब हर एक टीम का फोकस पूरी तरह से आईपीएल पर ही है। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट के आगाज से पहले प्लेयर्स की इंजरी ने टीमों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगभग हर एक टीम का कोई ना कोई खिलाड़ी चोटिल ही है। कुछ खिलाड़ी तो इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जबकि कुछ प्लेयर तो ऐसे हैं जो टूर्नामेंट के पहले कई सारे मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।
3.मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3.40 करोड़ रुपए में साइन किया था। हालांकि मार्श इस वक्त इंजरी का शिकार हैं और आईपीएल के पहले कई मैचों से बाहर हो सकते हैं। चोट के कारण ही मिचेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाए थे और अब आईपीएल के पहले हाफ से भी बाहर हो गए हैं। जनवरी में एक खबर यह भी आई थी कि वो पूरे सीजन से ही बाहर हो सकते हैं।
2.मयंक यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स के एक और खिलाड़ी मयंक यादव भी इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे। मयंक यादव अभी भी अपनी स्ट्रेस इंजरी से उबर रहे हैं और बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी करना स्टार्ट ही किया है। अभी तक यह नहीं बताया गया है कि मयंक यादव कब तक पूरी तरह से फिट हो सकते हैं लेकिन कहा जा रहा है कि अगर उन्होंने सभी पैरामीटर्स को पास कर लिया तब भी वो आईपीएल के सेकेंड हाफ तक ही वापसी कर पाएंगे।
1.जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आईपीएल के पहले कई सारे मैचों से बाहर हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि बुमराह शायद अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से वह एक या दो हफ्ते बाद ही मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ पाएंगे। अगर जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के पहले दो सप्ताह में नहीं दिखते हैं तो मुंबई इंडियंस को उनके बगैर कम से कम चार मैच खेलने होंगे।