India Tour of Sri Lanka : भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो गई है। टीम इंडिया ने 4-1 से इस सीरीज को अपने नाम की। भारतीय टीम को सिर्फ पहले मैच में हार मिली थी। हालांकि उसके बाद से टीम ने जबरदस्त वापसी की और अगले चारों ही मैच जीतते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया। अब टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर जाना है, जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन ही मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।
जिम्बाब्वे टूर पर कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था। इनमें से कुछ प्लेयर्स ने तो काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन कुछ खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी जो जिम्बाब्वे टूर पर टीम का हिस्सा थे, उन्हें क्यों श्रीलंका सीरीज के लिए मौका नहीं मिलना चाहिए।
इन 3 खिलाड़ियों को श्रीलंका टी20 सीरीज से किया जाना चाहिए ड्रॉप
3.तुषार देशपांडे
तुषार देशपांडे जिम्बाब्वे टूर पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस दौरे पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया लेकिन कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्हें दो मैच में खेलने का मौका मिला और इस दौरान तुषार देशपांडे ने 56 रन दे दिए और सिर्फ 2 ही विकेट ले पाए। इसी वजह से तुषार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से ड्रॉप कर देना चाहिए। अभी तक वो कोई ज्यादा असरदार गेंदबाज नहीं लगे हैं।
2.रियान पराग
रियान पराग ने भी जिम्बाब्वे टूर से अपना डेब्यू किया लेकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। रियान पराग को तीन मैच में खेलने का मौका मिला, इसमें से दो पारियों में उनकी बल्लेबाजी आई लेकिन वो एक भी पारी में धुआंधार बैटिंग नहीं कर पाए। कुल मिलाकर रियान पराग ने दो पारियों में सिर्फ 24 रन ही बनाए। इसी वजह से उन्हें भी श्रीलंका सीरीज से ड्रॉप कर देना चाहिए।
1.ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं लेकिन ओपनर के तौर पर टीम में उनकी जगह नहीं बना पा रही है। जिम्बाब्वे टूर पर बेहतर करने के बावजूद उन्हें सभी मैचों में मौका नहीं मिला। भारत के पास यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के रूप में ओपनिंग के लिए 3 विकल्प हैं। अभिषेक ने भले ही नंबर 3 पर बल्लेबाजी की लेकिन वो ओपनर ही हैं। इसी वजह से ऋतुराज गायकवाड़ को टी20 टीम में ना शामिल करके सिर्फ वनडे में खिलाना चाहिए।