3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें कनाडा के खिलाफ मैच में Playing XI में मौका मिलना चाहिए

इन खिलाड़ियों को जरुर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए
इन खिलाड़ियों को जरुर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए

3 India Players Should Get Chance vs Canada : भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जगह बना चुकी है। टीम इंडिया ने यूएसए को 7 विकेट से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टीम ने तीन में से तीन जीत हासिल की है और टीम का सिर्फ एक मैच और बचा हुआ है। भारतीय टीम चाहेगी कि इस मुकाबले को भी अपने नाम किया जाए।

टीम इंडिया को लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच कनाडा के खिलाफ खेलना है। चुंकि इंडिया सुपर-8 में जगह पहले ही बना चुकी है तो इसी वजह से कुछ बदलाव भी प्लेइंग इलेवन में देखने को मिल सकते हैं। उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।

हम आपको बताते हैं कि वो तीन भारतीय खिलाड़ी कौन-कौन से हैं, जिन्हें कनाडा के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए।

1.यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल को एक ओपनर के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में सेलेक्ट किया गया था। हालांकि उन्हें पहले तीन मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। विराट कोहली के ओपन करने की वजह से यशस्वी जायसवाल को नहीं खिलाया गया। हालांकि अब टीम मैनेजमेंट के पास मौका है कि वो कनाडा के खिलाफ मुकाबले में यशस्वी जायसवाल को भी आजमाएं। विराट कोहली अभी तक ओपनर के तौर पर फ्लॉप रहे हैं और इसी वजह से यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका जरुर मिलना चाहिए।

2.संजू सैमसन

टीम इंडिया में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन को शामिल किया गया था। केएल राहुल की बजाय सैमसन पर चयनकर्ताओं ने भरोसा दिखाया था लेकिन अभी तक सैमसन को भी एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। इसी वजह से कनाडा के खिलाफ उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।

3.कुलदीप यादव

युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी अभी तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। रविंद्र जडेजा अभी तक उतना प्रभावित नहीं कर पाए हैं और इसी वजह से कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए। कनाडा के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। कुलदीप एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं और इसी वजह से उनका फॉर्म में होना भारतीय टीम के लिए काफी जरुरी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now