T20 World Cup Super 8 Scenario: 14 में से सिर्फ चार टीमों को मिलेगी एंट्री, भारत समेत 4 का टिकट पक्का, 2 बाहर; जानिए क्या है पूरा गणित?

टी20 वर्ल्ड कप में दिलचस्प हुआ सुपर-8 का गणित
टी20 वर्ल्ड कप में दिलचस्प हुआ सुपर-8 का गणित

T20 World Cup 2024 Super 8 Scenario: टी20 वर्ल्ड कप का आधा सफर लगभग खत्म हो गया है। इसके साथ ही सुपर-8 की तस्वीर भी काफी हद तक क्लियर हो चुकी है। कुछ टीमों ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि कुछ टीमें बाहर हो चुकी हैं। वहीं कुछ टीमें ऐसी हैं जो अगर-मगर की स्थिति में फंसी हुई हैं।

Ad

चार टीमों ने सुपर-8 में बनाई जगह

अगर हम बात करें तो अभी तक चार टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अगले दौर में जगह बना ली है। ग्रुप ए से टीम इंडिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने अपने तीनों मैच लगातार जीतते हुए सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया। ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया की टीम सुपर-8 में जा चुकी है। उन्होंने भी अपने तीनों ही मैच जीते हैं। ग्रुप सी से वेस्टइंडीज और ग्रुप डी से साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसका मतलब ये कि चार ग्रुप से चार टीमें अभी तक सुपर-8 में जा चुकी हैं।

बचे हुए चार स्पॉट के लिए कई टीमों के बीच है जंग

वहीं दो टीमें ऐसी हैं जो अधिकारिक तौर पर सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ग्रुप बी से नामीबिया और ओमान की टीमें बाहर हो चुकी हैं। अब सुपर-8 के लिए केवल 4 जगह बाकी है और इसके लिए कई सारी टीमों के बीच लड़ाई है। पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, यूएसए, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच अगले दौर में जाने की होड़ है। इन सबमें इस वक्त अफगानिस्तान का पलड़ा सबसे भारी लग रहा है। अफगानिस्तान की टीम अगर पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपना अगला मैच जीत जाती है तो फिर वो सुपर-8 में चले जाएंगे और न्यूजीलैंड की टीम बाहर हो जाएगी।

Ad

पाकिस्तान के लिए जरुरी है कि वो आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करें और यूएसए की टीम आयरलैंड से हार जाए, तभी वो आगे जा सकते हैं। वहीं इंग्लैंड को लेकर भी पेंच फंसा हुआ है। इंग्लैंड को अगर सुपर-8 की दौड़ में बने रहना है तो फिर उन्हें दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हरा दे। अगर स्कॉटलैंड ने कंगारु टीम को कड़ी टक्कर दे दी तो फिर इंग्लैंड बाहर हो जाएगी और स्कॉटलैंड सुपर-8 में चली जाएगी। यूएसए को सुपर-8 में जाने के लिए बस अपना अगला मैच जीतना होगा। वहीं नीदरलैंड और बांग्लादेश भी रेस में बनी हुई हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications