Florida Weather Slim Pakistan Chances for Super-8 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में जाने की जद्दोजहद कर रही है। टीम को इसके लिए अपनी जीत के अलावा दूसरी टीमों के हार-जीत पर भी डिपेंड रहना है। इसके अलावा पाकिस्तान यही चाहेगी कि सारे मैच पूरे खेले जाएं और कोई भी मुकाबला रद्द ना हो। हालांकि इससे पहले फ्लोरिडा के मौसम ने पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी होगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 3 मैच खेले हैं और इस दौरान एक ही मैच जीत पाए हैं। अब उनका एकमात्र मैच आयरलैंड के खिलाफ बचा है। इसी वजह से पाकिस्तान को सुपर-8 में जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
पाकिस्तान को अपना अगला मैच फ्लोरिडा में आयरलैंड से खेलना है और सुपर-8 में जाने के लिए उन्हें हर-हाल में यह मुकाबला जीतना ही होगा। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो फिर पाकिस्तानी टीम रेस से बाहर हो जाएगी। इसके अलावा फ्लोरिडा में ही 14 जून को यूएसए और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले पर भी पाकिस्तान की निगाह रहेगी। क्योंकि अगर यूएसए ने ये मुकाबला जीत लिया तो फिर पाकिस्तान बाहर हो जाएगी। उन्हें यही दुआ करनी होगी कि आयरलैंड इस मैच में यूएसए को हरा दे।
फ्लोरिडा में बाढ़ जैसी है स्थिति
इसके अलावा पाकिस्तान को एक दुआ ये भी करनी होगी कि मैच के दौरान बारिश ना हो। अगर बारिश से मैच रद्द हुआ तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएंगे और यूएस की टीम 5 अंकों के साथ सुपर-8 में चली जाएगी और पाकिस्तान बाहर हो जाएगी। वहीं फ्लोरिडा में इस वक्त जो मौसम का हाल है, वो पाकिस्तान के लिए काफी चिंताजनक है। फ्लोरिडा में काफी तेज बरसात हो रही है और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
फ्लोरिडा में यूएसए vs आयरलैंड, इंडिया vs कनाडा और आयरलैंड vs पाकिस्तान का मैच होना है लेकिन इस वक्त जो स्थिति है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि सारे मुकाबले रद्द हो सकते हैं। भारतीय टीम पर तो इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन पाकिस्तान की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है।