USA vs IND : मोहम्मद सिराज को युवराज सिंह ने दिया खास अवॉर्ड, भारत की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचे 'सिक्सर किंग'

मोहम्मद सिराज को मिला बेस्ट फील्डिंग मेडल का अवॉर्ड
मोहम्मद सिराज को मिला बेस्ट फील्डिंग मेडल का अवॉर्ड

Mohammed Siraj Win Best Fielder Medal Award : भारतीय टीम को यूएसए के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली जीत के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खास अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें बेहतरीन फील्डिंग के लिए बेस्ट फील्डर मेडल अवॉर्ड दिया गया। मोहम्मद सिराज को ये अवॉर्ड भारत के 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह ने दिया। मैच खत्म होने के बाद युवराज सिंह भारतीय टीम के ड्रेसिंग रुम में पहुंचे और मोहम्मद सिराज को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया।

दरअसल मोहम्मद सिराज ने यूएसए के खिलाफ मैच में जबरदस्त फील्डिंग की थी। उन्होंने अर्शदीप सिंह की गेंद पर यूएस के बल्लेबाज नितीश कुमार का जबरदस्त कैच पकड़ा था। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर ये अदभुत कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया था। इसके अलावा यूएसए के कप्तान आरोन जोंस का कैच भी मोहम्मद सिराज ने पकड़ा था। इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम की तरफ से बेस्ट फील्डर अवॉर्ड के लिए चुना गया और युवराज सिंह ने उनको ये अवॉर्ड दिया।

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की जीत को लेकर दी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम की बेहतरीन जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की तारीफ की। इसके अलावा सुपर-8 में पहुंचने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। रोहित शर्मा ने कहा,

मुझे पता था कि यहां पर रन चेज करना आसान नहीं होगा। हमें पूरा क्रेडिट मिलना चाहिए, जिस तरह से हमने वो पार्टनरशिप करके मैच जीता। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की जितनी तारीफ की जाए कम है। इन्होंने काफी मैच्योरिटी के साथ खेला और टीम को जीत दिलाई। सुपर-8 में क्वालीफाई करना काफी राहत की बात है। यहां पर क्रिकेट खेलना आसान नहीं था। तीनों ही मैच आखिर तक गए। हालांकि इन जीत से हमें काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस मिलेगा। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और इसका पूरा श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की और सुपर 8 में जगह पक्की कर ली है। पहले खेलते हुए यूएसए की टीम ने 20 ओवर में 110/8 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 111/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now