भारत और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च को पुणे में वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 66 रन से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और इसकी मदद से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत करने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुयी। हालाँकि भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में एक बड़ा झटका लगा है। टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, जो पहले वनडे में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे, पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्होंने मुंबई इंडियंस से रिलीज किये जाने के बाद IPL में शानदार प्रदर्शन किया
पहले वनडे में श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का एक शॉट रोकने के चक्कर में मैदान पर कंधे को चोटिल कर बैठे थे और उसके बाद वह काफी दर्द में दिखे। दर्द इतना ज्यादा था कि उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। बीसीसीआई ने आज एक अधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर के कंधे कि हड्डी खिसक गयी है और इस वजह से वह सीरीज के बाकी मैच तथा आईपीएल 2021 के भी कुछ मैच मिस कर सकते हैं। श्रेयस टी20 सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में थे और वनडे में भी उनसे इसी तरह की प्रदर्शन की उम्मीद थी। अय्यर ने 4 पारियों में उन्होंने 40.33 की औसत से शानदार 121 रन बनाए। हालाँकि अब भारत को मजबूरी में दूसरे वनडे मैच में अपनी प्लेइंग XI में बदलाव करना होगा।
3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर की जगह शामिल किये जा सकते हैं
#3 सूर्यकुमार यादव
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था और उनके अंदाज से कप्तान विराट कोहली भी प्रभावित दिखे थे। हालांकि उस मैच में इन्हें बल्लेबाजी करने को नहीं मिली और अगले मैच में इन्हें बाहर कर दिया गया था। हालांकि इशान किशन के चोटिल होने के बाद चौथे टी20 में सूर्यकुमार ने अर्धशतक बनाया और पांचवे टी20 में 17 गेंदों में 32 रन की तेज पारी खेली। ऐसे में अय्यर के बाहर होने के बाद सूर्यकुमार मध्यक्रम में शामिल किये जा सकते हैं और उनके अंदर बड़ी पारी खेलने की काबिलियत भी है।
#2 शुभमन गिल
भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में अच्छा करने वाले शुभमन गिल ने पिछले काफी समय से बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया है और वह भारतीय टीम की वनडे टीम का भी हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अय्यर की जगह गिल शामिल किये जा सकते हैं। गिल को अभी वनडे में महज 3 ही मैचों में मौका मिला है और वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। हालांकि गिल के खेलने के अंदाज से वनडे फॉर्मेट उनके लिए काफी अच्छा है और गिल भी इस मौके को पूरी तरह से भुनाना चाहेंगे।
#1 ऋषभ पंत
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी20 और वनडे स्क्वॉड से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन उन्होंने उस दौरे पर टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करके टी20 और वनडे टीम में वापसी की। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में पंत को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और वह टीम के लिए तेजी से रन बनाने की कोशिश में दिखे। हालांकि पंत का हालिया फॉर्म शानदार है और उन्होंने इस बात को साबित किया है कि वह टीम में बतौर बल्लेबाज भी खेल सकते हैं। ऐसे में पंत के अनुभव तथा मध्यक्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर इन्हें मौका दिया जा सकता है।