3 खिलाड़ी जो पैट कमिंस के बाहर होने पर चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ (Photo Credit_Getty)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ (Photo Credit_Getty)

Who can replace Pat Cummins as captain in Champions Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में जबरदस्त जीत हासिल की। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें अगले महीने होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर हैं। लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक झटके वाली खबर चर्चा में है। जहां टीम के कप्तान पैट कमिंस को चोटिल होने की जानकारी मिल रही है।

पैट कमिंस ने श्रीलंका के दौरे से जरूर आराम लिया है। लेकिन उनके टखने की चोट ने ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ा दी है और माना जा रहा है कि वो इस चोट से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में वो चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो पाते हैं या नहीं ये देखना होगा। लेकिन अगर पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाते हैं तो चलिए आपको हम वो 3 खिलाड़ी बताते हैं जो इस टूर्नामेंट में कर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी।

3. मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श इस टीम के लिए कई साल से खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करने का भी मौका मिला है। जहां उन्होंने अब तक 9 मैचों में कप्तानी की है। इसमें उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को 4 मैच में जीत मिली है, तो वहीं 5 में हार का सामना किया है।

2. ट्रेविस हेड

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला खूब बोल रहा है। हेड इस वक्त तीनों ही फॉर्मेट में लय में दिख रहे हैं। उनकी जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए ही श्रीलंका के दौरे पर हेड को उपकप्तान बनाया गया है। टेस्ट में उपकप्तान बनाए जाने के बाद अब हेड को वनडे में कप्तानी का जिम्मा भी दिया जा सकता है। वैसे अब तक हेड ने वनडे में कभी कप्तानी नहीं की है। लेकिन पैट कमिंस के बाहर होने पर वह कप्तानी का विकल्प बन सकते हैं।

1. स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ को तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है। पैट कमिंस की गैरहाजिरी में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट कप्तानी भी स्मिथ को दी है। ऐसे में अगर कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाते हैं तो स्मिथ को वनडे कप्तानी मिलने के पूरे आसार हैं। वो अब तक कंगारू टीम के लिए 59 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 31 मैच जीते हैं और 25 हारे हैं जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications