भारत और तमाम सभी देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2019 बहुत रोमांचक रहेगा इसमें कोई दो राय नहीं है। क्योंकि इसी वर्ष 23 मार्च और 30 मई से क्रमशः इंडियन प्रीमियर लीग और विश्व कप का शुभारंभ होने वाला है। 2019 के वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड में किया गया है। वहीं आईपीएल का आयोजन भारत में किया गया। जिससे क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित है।
विश्व कप 2019 के दौरान कई रिकॉर्ड बनेंगे और कई रिकॉर्ड टूटेंगे। इस लेख में उन बल्लेबाजों का जिक्र है जो विश्व कप 2019 के दौरान वनडे में अपने 11000 रन पूरे कर सकते हैं।
आइए उन पर एक नजर डालते हैं:
#3 क्रिस गेल, वेस्टइंडीज
क्रिस गेल वेस्टइंडीज के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक है। विश्व कप (2015) के द्वारा दोहरा शतक लगाने वाले इस बल्लेबाज ने हाल ही में 10000 रन पूरे किए हैं। क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज की ओर से अब तक 289 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 87 के स्ट्राइक रेट से 10151 रन बनाए हैं। इस दौरान गेल ने 25 शतक और 51 अर्धशतक भी मारे हैं।
क्रिस गेल विश्वकप के दौरान वनडे में 11000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्हें इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 849 रनों की आवश्यकता है। क्रिस गेल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 4 वनडे मैचों में 424 रन बनाकर विश्व कप के दौरान अपने 11000 रन पूरे करने का दावा और मजबूत किया है। उन्हें लगभग हर मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी, वर्तमान में क्रिस गेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 14वें स्थान पर हैं।
#2 महेंद्र सिंह धोनी
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 50 से अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले विश्व के इकलौते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान है जिन्होंने भारत को दो बार विश्व कप दिलवाए हैं।
झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले धोनी ने अपने करियर में भारत की ओर से 341 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 87 के स्ट्राइक रेट और 50 की औसत से 10 शतक और 71 अर्धशतक सहित 10500 रन बनाए हैं।
दुनिया के सबसे अच्छे मैच फिनिशर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विश्व कप 2019 लगभग आखरी माना जा रहा है। उम्मीद है धोनी विश्व कप के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके भारत को एक बार फिर विश्व कप जिताने में अहम भूमिका अदा करेंगे।
यदि महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप के मैचों के दौरान 500 रन बना लेते हैं तो वह विश्व कप के दौरान वनडे में 11000 रन पूरे कर सकते हैं।
#1 विराट कोहली
क्रिकेट के हर प्रारूप में विराट कोहली ने अपना वर्चस्व स्थापित किया हुआ है। वह बल्लेबाजों की विशेष श्रेणी में आते हैं।
आईसीसी रैंकिंग का नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत की ओर से 227 खेलें, जिसमें 10843 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 41 शतक और 49 अर्धशतक भी लगाए हैं।
विराट कोहली लगातार प्रत्येक मैच में कुछ ना कुछ नए रिकॉर्ड अपने नाम अवश्य कर रहे हैं। 11000 रन पूरे करने के लिए विराट कोहली को मात्र 157 रनों की आवश्यकता है। विराट कोहली अवश्य ही विश्व कप के दौरान वनडे में 11000 रन पूरे करेंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं