#1 ऋषभ पंत
अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध ऋषभ पंत को टीम इंडिया का भविष्य कहा जाता है। ऋषभ ने अंडर-19 विश्व कप से ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। छोटे कद के ऋषभ पंत के अंदर प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है और इस बात का परिचय उन्होंने कई बार अपनी शानदार बल्लेबाजी के माध्यम से दिया है। वो अभी सिर्फ 21 साल के हैं यही कारण है की वो लंबे समय तक टीम इंडिया को अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी भी कहा जाता है।
ऋषभ पंत अब तक टीम इंडिया के लिए 9 टेस्ट, 8 वनडे और 15 टी-20 मैच खेल चुके हैं और क्रमशः 696, 177 और 233 रन बना चुके हैं। यहाँ सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है की अब तक उन्होंने सिर्फ 9 ही टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन वो 2 शतक लगा चुके हैं और वो दोनों ही शतक उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की धरती पर लगाएं हैं। बहुत कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो इतने छोटे-से करियर में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर पाते हैं। उनके अब तक के प्रदर्शन को देखकर तो ऐसा लगता है की उनका भविष्य बहुत उज्जवल है।