#2 जोस बटलर
पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद से इंग्लैंड के किसी भी अन्य बल्लेबाज का औसत जोस बटलर से बेहतर नहीं है। इसके अलावा, बटलर को कप्तानी का अनुभव भी है। उन्होंने मॉर्गन की अनुपस्थिति में छोटे प्रारूप में इंग्लैंड का नेतृत्व किया है। यही नहीं, बटलर का वनडे क्रिकेट में कप्तान के रूप में एक बेहतरीन बैटिंग रिकॉर्ड भी है। ऐसे में बटलर को कप्तानी का मौका देना एक विकल्प हो सकता है।
#1 बेन स्टोक्स
इंग्लैंड को विश्व कप का ख़िताब जितने तथा एशेज 2019 में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का प्रदर्शन सराहनीय रहा। बेन स्टोक्स इस साल इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। स्टोक्स फिलहाल इंग्लैंड की टेस्ट टीम के उपकप्तान है, अगर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड रुट से टेस्ट टीम की कप्तानी वापस लेता है तो स्टोक्स कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार होंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।