विश्व के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियां शुरू हो चुकी है। हालांकि आईपीएल शुरू होने में अभी वक्त है लेकिन ट्रेडिंग प्रक्रिया और रिटेन होने वाले खिलाड़ियों के नाम आए हैं। इसके अलावा कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो किन्ही कारणों से पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे। इस बार उन सभी खिलाड़ियों को वापसी का मौका मिल सकता है। विश्वकप से ठीक पहले आईपीएल होने की वजह से इस बार स्थिति अलग भी देखने को मिल सकती है। मुख्य खिलाड़ी अपनी टीमों के साथ जुड़े रहने की वजह से आईपीएल से दूरी भी बना सकते हैं।
एक चीज यह भी है कि विश्वकप से पहले तैयारी के लिए आईपीएल से बेहतर मंच नहीं हो सकता है। विश्व के नामी खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए फॉर्म और अन्य चीजों पर यहां काम करने का मौका खिलाड़ियों के पास रहेगा। पिछले सीजन में कुछ खिलाड़ी चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे, तो कुछ खिलाड़ी अन्य वजहों से भाग नहीं ले पाए थे। इस बार उन्हें खेलते हुए देखा जा सकता है। यहां तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे जो अपनी टीमों से जुड़कर वापस मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं।
डेविड वॉर्नर
विश्व क्रिकेट में टी20 क्रिकेट के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेलकर मैच जिताए हैं। आईपीएल में उनका औसत 40 का है और स्ट्राइक रेट 142 का है। 2018 के आईपीएल से पहले उन पर बॉल टैम्परिंग के चार्ज लगने पर एक साल प् प्रतिबन्ध लगा दिया गया था इसलिए उन्हें आईपीएल से भी बाहर कर दिया गया। इस बार वॉर्नर का प्रतिबन्ध आईपीएल से पहले समाप्त हो जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वापस आकर वे अपने बल्ले से धमाका करने के लिए बेताब होंगे।
वरुण आरोन
वरुण आरोन भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। पिछले सीजन आईपीएल में वे नहीं खेल पाए थे। इस दौरान वे इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। इससे पहले 2017 में आरोन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे। काउंटी क्रिकेट का फायदा उनकी गेंदबाजी में नजर आ रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 8 मुकाबले खेलकर 18 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने जबरदस्त शुरुआत करते हुए 6 और 4 विकेट चटकाए हैं। देखना होगा कि उन्हें कौन सी टीम की तरफ से खेलने का मौका मिलता है।
बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़ों की वजह से वरुण आरोन के एक बार फिर आईपीएल में खेलने की प्रबल संभावनाएं नजर आ रही है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि उन्हें किसी टीम में जगह मिलती है या नहीं। प्रदर्शन के लिहाज से उन पर किसी भी तरह से संदेह नहीं किया जा सकता है।
स्टीव स्मिथ
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 2017 में कप्तानी के बाद स्टीव स्मिथ का नाम बेहतरीन आईपीएल खिलाड़ियों में शूमार हो गया। पिछले सीजन उन्हें राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया था। बॉल टैम्परिंग मामले में बैन लगने के बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स की तरफ से भी खेलने का मौका नहीं मिला। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी। इस बार आईपीएल से पहले उन पर लगा एक साल का प्रतिबन्ध खत्म हो जाएगा। यह भी देखने को मिल सकता है कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी का जिम्मा फिर से सौंपा जाए।
स्टीव स्मिथ मैदान पर कप्तानी के अलावा बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। इन दोनों चीजों को मिलाने पर उन्हें कहीं से भी कम नहीं आँका जा सकता। राजस्थान रॉयल्स को उनकी जरूरत भी रहेगी। विश्वकप की तैयारी के लिए आईपीएल जैसा मंच शानदार कहा जाएगा इसलिए उन्हें फिर से खेलते हुए देखा जा सकता है।