स्टीव स्मिथ
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 2017 में कप्तानी के बाद स्टीव स्मिथ का नाम बेहतरीन आईपीएल खिलाड़ियों में शूमार हो गया। पिछले सीजन उन्हें राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया था। बॉल टैम्परिंग मामले में बैन लगने के बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स की तरफ से भी खेलने का मौका नहीं मिला। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी। इस बार आईपीएल से पहले उन पर लगा एक साल का प्रतिबन्ध खत्म हो जाएगा। यह भी देखने को मिल सकता है कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी का जिम्मा फिर से सौंपा जाए।
स्टीव स्मिथ मैदान पर कप्तानी के अलावा बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। इन दोनों चीजों को मिलाने पर उन्हें कहीं से भी कम नहीं आँका जा सकता। राजस्थान रॉयल्स को उनकी जरूरत भी रहेगी। विश्वकप की तैयारी के लिए आईपीएल जैसा मंच शानदार कहा जाएगा इसलिए उन्हें फिर से खेलते हुए देखा जा सकता है।