IPL 2024 : 3 खिलाड़ी जिन्हें फिल साल्ट की जगह केकेआर के प्लेइंग XI में किया जा सकता है शामिल

फिल साल्ट की जगह ये खिलाड़ी ले सकते हैं
फिल साल्ट की जगह ये खिलाड़ी ले सकते हैं

Players Who Can Replace Phil Salt in KKR Playing XI : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट वापस इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। दरअसल, इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ 22 मई से खेली जाने वाली टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए आईपीएल 2024 में हिस्सा ले रहे अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है। इसी वजह से फिल साल्ट भी अपने देश वापस चले गए हैं।

Ad

फिल साल्ट का परफॉर्मेंस आईपीएल 2024 में काफी अच्छा रहा था। उन्होंने कई मैचों में टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने 12 मैचों में 435 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 182 का रहा था। हालांकि अब केकेआर के सामने सवाल ये है कि फिल साल्ट की जगह कौन लेगा। हम आपको तीन ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो केकेआर टीम में फिल साल्ट के स्थान पर आ सकते हैं।

1.रहमानुल्लाह गुरबाज

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पहली पसंद अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ही होंगे। उन्होंने पिछले सीजन टीम के लिए ओपन किया था और कीपिंग की जिम्मेदारी भी निभाई थी। इस सीजन फिल साल्ट के जबरदस्त खेल की वजह से उन्हें मौका नहीं मिला था लेकिन अब फिल साल्ट की गैरमौजूदगी में उन्हें मौका मिलने की पूरी उम्मीद है।

Ad

2.शेरफेन रदरफोर्ड

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड को अभी तक मौका नहीं मिल पा रहा था। मिचेल स्टार्क, फिल साल्ट, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की थी और इसी वजह से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था। हालांकि अब साल्ट के जाने की वजह से विदेशी प्लेयर का एक स्लॉट खाली हो गया है और रदरफोर्ड उस जगह आ सकते हैं। हालांकि रदरफोर्ड कीपिंग नहीं करते हैं, ऐसे में केकेआर को उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खिलाना पड़ेगा और कीपिंग किसी दूसरे से करवानी होगी।

Ad

3.केएस भरत

केएस भरत भी विकेटकीपर के तौर पर केकेआर टीम का हिस्सा हैं। उन्हें अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। अगर केकेआर रदरफोर्ड को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाती है तो फिर केएस भरत का प्रयोग फील्डिंग में कीपर के तौर पर कर सकती है। टीम के लिए केएस भरत करें और बाद में बैटिंग के लिए शेरफेन रदरफोर्ड आएं। इससे टीम को काफी फायदा हो सकता है। रदरफोर्ड अपनी धुआंधार पारी के दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications