3 खिलाड़ी जो IPL 2022 में 5 साल से ज्यादा के अंतराल के बाद दिल्ली कैपिटल्स में लौट सकते हैं

डेविड वॉर्नर ने दिल्ली के साथ ही आईपीएल की शुरुआत की थी
डेविड वॉर्नर ने दिल्ली के साथ ही आईपीएल की शुरुआत की थी

#2 नाथन कूल्टर-नाइल

नाथन कूल्टर-नाइल
नाथन कूल्टर-नाइल

यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर किसी भी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकता है क्योंकि इनके अंदर शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ अंत के ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का भी हुनर है। पिछले कुछ सीजन में यह ऑलराउंडर मुंबई इंडियंस के साथ था लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है।

कूल्टर-नाइल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2014 से 2016 तक 17 मुकाबले खेले थे जहां उनके नाम 20 विकेट दर्ज हैं। हालांकि बल्लेबाजी में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला। दिल्ली ने स्टोइनिस और वोक्स को रिलीज कर दिया है, ऐसे में यह ऑलराउंडर टीम के लिए शानदार साबित हो सकता है।

#1 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी और उन्होंने 2013 में इस फ्रेंचाइजी के लिए आखिरी बार खेला था। इसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था और उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए बल्ले के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि दोनों के बीच आपसी तालमेल के खराब होने की वजह से वॉर्नर को रिलीज कर दिया गया है और वह ऑक्शन में नजर आएंगे।

वॉर्नर शानदार फॉर्म में हैं और उनके जैसा ताबतोड़ ओपनर किसी भी टीम के लिए अच्छा साबित होगा। दिल्ली की टीम में पृथ्वी शॉ और वॉर्नर एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन साबित हो सकते हैं। ऐसे में पोंटिंग के मार्गदर्शन में हमें एक बार फिर दिल्ली की तरफ से खेलते दिख सकते हैं।

Quick Links