3 खिलाड़ी जो IPL 2022 में 5 साल से ज्यादा के अंतराल के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद में लौट सकते हैं

क्विंटन डी कॉक और अमित मिश्रा की वापसी हो सकती है
क्विंटन डी कॉक और अमित मिश्रा की वापसी हो सकती है

#2 अमित मिश्रा

अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके पहले सीजन में टॉप 4 में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी, जहां उन्होंने 21 विकेट झटके थे। हैदराबाद की टीम ने उन्हें अगले साल रिटेन किया मगर 2014 में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उन्हें आखिरकार टीम से रिलीज होना पड़ा, जिसके बाद वे दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े और फिर से शानदार प्रदर्शन किया।

अमित मिश्रा एक दिग्गज स्पिन गेंदबाज है और आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं। चूंकि हैदराबाद की टीम ने राशिद खान को रिलीज कर दिया तो ऐसे में वे एक बेहतरीन स्पिनर अपनी टीम के साथ अवश्य जोड़ना चाहेंगे। ऐसे में अमित मिश्रा का विकल्प बुरा नहीं होगा।

#1 क्विंटन डी कॉक

क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक

क्विंटन डी कॉक 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े थे, जहां उन्होंने केवल तीन ही मुकाबले खेले हैं और मात्र 6 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्हें अगले साल ही टीम से रिलीज कर दिया गया जिसके बाद वे दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेलें जहां उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा और अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

चूंकि हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को रिलीज कर दिया है, ऐसे में वह एक विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज की तलाश कर रहे होंगे। ऐसे में डी कॉक एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेट के पीछे भी उतना ही चुस्त हैं और ऐसे में हैदराबाद इस नीलामी में उन्हें अवश्य ही अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहेगी।

Quick Links