3 Bowlers Can Take Most Wickets MI vs GT Match: IPL 2025 में आज शाम मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। यह प्रतियोगिता का 56वां मैच है और दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई है। मुंबई अपने पिछले 6 मुकाबले जीतकर आ रही है, वहीं इस साल गुजरात का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। एमआई और जीटी इस समय 14 अंकों के साथ बराबरी पर हैं लेकिन आज जीत दर्ज करके आगे निकलना चाहेंगे। दोनों की गेंदबाजी काफी शानदार है। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मुकाबले में गेंद से बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो आज के MI vs GT मैच में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं।
3. जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर हर मुकाबले में नजर होती है। चोट से ठीक होकर वापसी करने के बाद बुमराह का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वो सिर्फ 7 मुकाबलों में 11 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसी बीच उनका औसत 17.72 का है और उन्होंने 6.96 रन प्रति ओवर दिए हैं। गुजरात टाइटंस का ऊपरी क्रम काफी मजबूत है। साई सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या, बुमराह को जल्दी ला सकते हैं। वो मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं।
2. प्रसिद्ध कृष्णा
गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 मुकाबलों में 15.36 के शानदार औसत से 19 विकेट हासिल किए हैं। इस समय उनके पास पर्पल कैप है। मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में प्रसिद्ध ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे और मैन ऑफ द मैच रहे थे। प्रसिद्ध दोबारा मुंबई के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा सकते हैं और मैच में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं।
1. ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंड बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। वो 16 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। पिछले मुकाबले में बोल्ट ने यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा और जोफ्रा आर्चर को आउट किया था। वो अपना इसी तरह का प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के खिलाफ जारी रख सकते हैं और सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं। बोल्ट को अगर मुंबई को जीत की राह पर लेकर जाना है, तो पावरप्ले में विरोधी टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाजों को आउट करना होगा।