#2. एश्टन टर्नर:
![Enter caption](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/b989d-15563000813612-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/b989d-15563000813612-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/b989d-15563000813612-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/b989d-15563000813612-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/b989d-15563000813612-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/b989d-15563000813612-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/b989d-15563000813612-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/b989d-15563000813612-800.jpg 1920w)
एश्टन टर्नर राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन 3 मैचों में खेल चुके हैं लेकिन वे तीनों मैचों में पहली ही गेंदों पर आउट हो गए। इस खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया। लेकिन बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के जाने के बाद टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती है क्योंकि मध्यक्रम बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करने के लिए एश्टन टर्नर राजस्थान रॉयल्स के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। क्योंकि उनके पास बड़ी-बड़ी हिट लगाने की क्षमता है।
एश्टन टर्नर ने भारत के खिलाफ चौथे वनडे में मोहाली के मैदान पर 43 गेंदों पर 88 रन बनाकर 359 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। एश्टन टर्नर ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी नहीं है इसीलिए वे अंतिम मैच तक राजस्थान रॉयल्स के साथ बने रहेंगे।