#3. ओशेन थॉमस:
कैरिबियाई तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को पिछले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। जोफ्रा आर्चर के जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को डेथ ओवरों के लिए तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए ओशेन थॉमस ही ऐसे विकल्प हैं जो कि जोफ्रा आर्चर की जगह पूरी कर सकते हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के पास जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी भी मौजूद हैं जो डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं।
लेकिन राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ मैच में धवल कुलकर्णी को इसलिए बाहर रखा था क्योंकि वे ओशेन थॉमस को आजमाना चाहते थे कि वे जोफ्रा आर्चर के विकल्प बन सकते हैं या नहीं। ओशेन थॉमस ने इस मैच में 4 ओवरों में 32 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। उन्होंने इस मैच में हिटर बल्लेबाज आंद्रे रसेल का बड़ा विकेट लिया था। ओशेन थॉमस ने इस मैच में पावरप्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी की थी। उन्होंने नीतिश राणा, शुबमन गिल, कार्लोस ब्रेथवेट, दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी की थी।