#2. ऋद्धिमान साहा:
ऋद्धिमान साहा को सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन 1 करोड़ की बेस प्राइस पर दोबारा खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है। वे पिछले साल चोटिल होकर कई मैचों में भाग नहीं ले पाए थे साथ ही वे अच्छे फॉर्म में भी नहीं दिख रहे थे।
ऋद्धिमान साहा पास आईपीएल के 115 मैचों का अनुभव है जिसमें वे 24.33 की औसत से 1679 रन बना चुके हैं। वे सलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम बल्लेबाज दोनों भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने साल 2014 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 55 गेंदों पर नाबाद 114* रनों की पारी भी खेली थी।
ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो के मजबूत विकल्प के तौर पर दिखते हैं। वे अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी विकेटकीपिंग भी करते हैं। उनके नाम आईपीएल में 74 शिकार (56 कैच, 18 स्टंपिंग) दर्ज है।
Edited by मयंक मेहता