भारतीय क्रिकेट में अभी तक कई बेहतरीन कप्तान हुए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी से टीम को नई बुलंदियों तक पहुंचाया। कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, एम एस धोनी और विराट कोहली समेत कई दिग्गज कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने नए आयाम स्थापित किए।
कपिल देव और एम एस धोनी की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप के खिताब अपने नाम किए। वहीं सौरव गांगुली को श्रेय जाता है कि उनकी कप्तानी में टीम ने विदेशी सरजमीं पर जाकर जीतना शुरु किया। बीच में कुछ समय के लिए राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले भी भारतीय टीम के कप्तान बने।
ये भी पढ़ें: 5 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने अपना पहला वनडे शतक सबसे ज्यादा उम्र में लगाया
हालांकि इन सबके बीच कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिन्हें अगर कप्तानी का मौका मिलता तो वे काफी सफलता हासिल कर सकते थे। दिग्गज कप्तानों की मौजूदगी की वजह से इन्हें वो मौका नहीं मिला। तो आइए जानते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्हें अगर मौका मिलता तो वे एक बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते थे।
3.वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज थे। उन्हें उनकी ताबड़तोड़ पारियों के लिए जाना जाता था। लेकिन इसके साथ ही सहवाग काफी रणनीति बनाने में भी माहिर थे और इसका पता आईपीएल में उनकी कप्तानी से चलता है। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की।
इसके अलावा सहवाग ने भारत के लिए भी 4 टेस्ट, 12 वनडे और एक टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की। 4 टेस्ट मैचों में उनकी कप्तानी में भारत ने 2 जीते, 1 हारे और 1 मैच ड्रॉ हुआ। इसके अलावा 12 वनडे में से 7 जीते और 5 हारे और एकमात्र टी20 मैच में भी जीत मिली। इन आंकड़ों को देखकर कह सकते हैं कि अगर उन्हें ज्यादा कप्तानी का मिलता तो शायद वे एक सफल कप्तान साबित हो सकते थे।