3 खिलाड़ी जो एम एस धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान बन सकते हैं

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल (IPL) की दूसरी सबसे सफल टीम है। इस टीम ने 3 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है और 2020 के अलावा हर सीजन में उन्होंने प्लेऑफ तक का सफर तय किया है। चेन्नई सुपर किंग्स से ज्यादा आईपीएल खिताब केवल मुंबई इंडियंस ने ही जीता है जिन्होंने पांच बार टाइटल अपने नाम किया है।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स की अगर बात की जाए तो उनकी सफलता में सबसे बड़ा योगदान उनके कप्तान एम एस धोनी का रहा है। 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो उस वक्त चेन्नई का कप्तान धोनी को बनाया गया था और उन्होंने टीम को काफी पॉपुलर बना दिया।

ये भी पढ़ें: "अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं तो फिर उन्हें वनडे और टी20 टीम में भी जगह नहीं मिलनी चाहिए"

एम एस धोनी ने अभी तक बेहतरीन तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है और काफी सफलता भी दिलाई है। हालांकि अब धीरे-धीरे धोनी का करियर ढलान की तरफ है और संभव है कि अगला सीजन खेलने के बाद वो संन्यास का ऐलान कर दें। ऐसे में सवाल ये उठता है कि धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान कौन होगा।

हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान बन सकते हैं।

3 खिलाड़ी जो एम एस धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान बन सकते हैं

1.रविंद्र जडेजा

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

रविंद्र जडेजा एक जबरदस्त ऑलराउंडर प्लेयर हैं। वो कई सालों से टीम की तरफ से खेल रहे हैं और इसी वजह से वो इस फ्रेंचाइज का एक चेहरा बन गए हैं। हर सीजन टीम की सफलता में उनका काफी योगदान रहता है। वो टीम इंडिया की तरफ से भी रेगुलर मुकाबले खेलते हैं। ऐसे में जडेजा के पास काफी अनुभव हो गया है। उन्हें सभी खिलाड़ी पसंद करते हैं, ऐसे में उनको कप्तान बनाना एक शानदार फैसला साबित हो सकता है।

Ad

ये भी पढ़ें: विजय शंकर का बड़ा खुलासा, कहा तमिलनाडु को छोड़कर दूसरे राज्य के लिए खेलने के बारे में सोचा

2.ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़

अगर चेन्नई सुपर किंग्स फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए किसी युवा प्लेयर को कप्तान बनाना चाहती है तो फिर ऋतुराज गायकवाड़ एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। वो अभी युवा खिलाड़ी हैं और लगातार अनुभव हासिल कर रहे हैं।

Ad

पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने भी कहा था कि ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के अगले कप्तान बन सकते हैं। सहवाग के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ के पास वो टेंपरामेंट है। सहवाग के मुताबिक अगर गायकवाड़ कुछ सालों तक और सीएसके में रहते हैं तो शायद उनके पास कप्तान बनने की क्षमता है।

3.सैम करन

सैम करन
सैम करन

सैम करन भी युवा कप्तान के रूप में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। वो हर मुकाबले में खेलते हैं और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह फिक्स रहती है। वो लंबे समय तक सीएसके की कप्तानी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications