विजय शंकर का बड़ा खुलासा, कहा तमिलनाडु को छोड़कर दूसरे राज्य के लिए खेलने के बारे में सोचा

विजय शंकर
विजय शंकर

प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लगातार इंजरी और खराब परफॉर्मेंस की वजह से वो भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में अपनी जगह खो चुके हैं। उन्हें पता है कि अपने करियर को ट्रैक पर लाने के लिए उन्हें कहीं ना कहीं खेलना होगा और इसीलिए उन्होंने अपनी स्टेट टीम में बदलाव के बारे में भी सोचा रहे हैं।

विजय शंकर इस वक्त तमिलनाडु टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। हालांकि उन्हें हालिया टूर्नामेंट्स में कम मौके मिले हैं। वो अक्सर बैटिंग ऑर्डर में निचले क्रम में आते हैं। विजय शंकर को लगता है कि अपने आपको साबित करने के लिए उन्हें टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने की जरुरत है।

ये भी पढ़ें: "IPL में मोईन अली को नंबर 3 पर प्रमोट करना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ"

आईएनएस से खास बातचीत में विजय शंकर ने बताया कि वो तमिलनाडु के लिए चौथे या पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

पांचवे नंबर पर जब मैंने अच्छी बैटिंग की तो मुझे इंडियन टीम में मौका मिला। मैं हर वक्त गेम में रहना चाहता हूं। मैंने अपनी स्टेट टीम में बदलाव के बारे में भी सोचा ताकि चौथे या पांचवे नंबर पर बैटिंग कर सकूं। लेकिन देखते हैं क्या होता है। उम्मीद करता हूं कि तमिलनाडु मुझे बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करेगी।

विजय शंकर ने भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी

इससे पहले विजय शंकर ने भारतीय टीम में वापसी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। उनका मानना है कि टीम में जगह पाने के लिए उन्‍होंने अधिकांश खिलाड़‍ियों से बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा,

'मैं भारतीय टीम में सिर्फ इसलिए नहीं आना चाहता क्‍योंकि मैं ऑलराउंडर हूं, जो बल्‍ले और गेंद से प्रदर्शन करता है। यह मामला जायज होना चाहिए। मैं टीम में इसलिए रहूं जब लोगों को मेरी क्षमताओं पर विश्‍वास हो।'

ये भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, हुआ बड़ा खुलासा

Quick Links