भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक भुवनेश्वर अब आगे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं और वो केवल टी20 क्रिकेट पर ही फोकस कर रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। उनको टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। वहीं अब ये खबर आ रही है कि भुवनेश्वर कुमार आगे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में हो सकते हैं कई बड़े बदलाव, टीमों की संख्या बढ़ाई जा सकती है
भुवनेश्वर कुमार के करीब से जुड़े एक सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में ये खुलासा किया। इसके मुताबिक भुवी की वनडे क्रिकेट में भी दिलचस्पी नहीं है और वो केवल टी20 ही खेलना चाहते हैं। सोर्स ने बताया,
भुवनेश्वर कुमार टी20 क्रिकेट में अपने अगले मौके की तैयारी कर रहे हैं। वो अब आगे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। अब उनकी लय चली गई है। ईमानदारी से कहूं तो सेलेक्टर्स को ये भी नहीं लगता है कि भुवी वनडे क्रिकेट खेलने के भी इच्छुक हैं। ये भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान है क्योंकि अगर किसी एक प्लेयर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में होना चाहिए था तो वो भुवनेश्वर कुमार ही थे।
भुवनेश्वर कुमार ने 2018 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच
भुवनेश्वर कुमार की अगर बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। हालांकि इसके बाद वो इंजरी की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे। भुवनेश्वर कुमार अब तक कई बार चोटिल हो चुके हैं और इसकी वजह से वो ना तो आईपीएल और ना ही भारत के लिए लगातार खेल पाए हैं। शायद यही वजह है कि उन्होंने ये फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: "इंग्लैंड के खिलाड़ियों के IPL में नहीं खेलने से आरसीबी और मुंबई इंडियंस को फर्क नहीं पड़ेगा"