1. मयंक अग्रवाल
यह नाम कई लोगों को अटपटा लग सकता है लेकिन मयंक अग्रवाल अभी भी विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने वाले मयंक विश्व कप टीम में भी भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। टीम के पास तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल का विकल्प मौजूद है लेकिन गिने चुने मौकों को छोड़ दें तो राहुल पिछले एक साल से लगातार फ्लॉप रहे हैं। सस्पेंड होने के बाद वापसी करते हुए जहाँ हार्दिक ने बेहतरीन खेल दिखाया वहीं राहुल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन वनडे मैचों में कुछ नहीं कर पाए।
उन्हें अंदर आती गेंदें लगातार परेशान कर रही हैं और यही वजह है कि विश्व कप में उनका पत्ता कट सकता है। इसके बाद भारत के पास तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में मयंक अग्रवाल का विकल्प बचता है। उन्हें भले ही वनडे मैच नहीं खेला है लेकिन टेस्ट क्रिकेट और इंडिया ए के मैचों में उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई है। पिछले साल इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने चार मैचों में दो शतकीय पारी खेली थी।
Get Cricket News In Hindi Here