#2. केएल राहुल
केएल राहुल ने भारत के लिए पिछले 3 वर्षों में केवल 13 वनडे खेले हैं। लेकिन, अगर रायुडू का खराब फॉर्म ऐसे ही जारी रहता है आगामी विश्व कप में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के वह प्रबल दावेदार होंगे।
हालांकि राहुल ने वनडे प्रारूप में केवल 3 मौकों पर ही नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है और अपने वनडे करियर में 13 मैचों में 35.22 की औसत से 317 रन बनाए हैं, लेकिन टी-20 प्रारूप में उन्होंने नंबर 4 बल्लेबाज़ी करते हुए कई शानदार पारियां खेली हैं और अपने टी-20 करियर में 27 मैच खेलते हुए 43.95 की औसत से 879 रन बनाए हैं।
वह मध्य ओवरों में टीम के स्कोर को लगातार गतिमान रखने और स्लॉग ओवरों में तेज़ी से रन बनाने की काबलियत रखते हैं, इसके साथ ही विदेशी सरज़मीं पर उनका बल्लेबाज़ी औसत भी बहुत बढ़िया रहा है
तो अंबाती रायुडू की गिरती फॉर्म केएल राहुल के लिए वरदान साबित हो सकती है।