Brydon Carse Injured: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, उसे अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड की टीम अब अपना दूसरा मुकाबला 26 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी। लेकिन आगामी मैच से पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई। दरअसल, तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स इंजर्ड होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
ब्रायडन कार्स की इस इंजरी से सनराइजर्स हैदराबाद की भी टेंशन बढ़ गई है। बता दने कि SRH ब्रायडन कार्स को IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ रूपये में खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया था। अब ब्रायडन कार्स के आईपीएल 2025 में भी खेलने को लेकर खतरा मंडरा रहा है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे, जो ब्रायडन कार्स के IPL 2025 से बाहर होने पर SRH में उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।
3. गस एटकिंसन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू धमाकेदार अंदाज में किया था। वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। भले ही गस एटकिंसन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं खेले हैं, लेकिन उन्होंने इस फॉर्मेट में खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। गस एटकिंसन अब तक खेले 56 टी20 मैचों में 72 विकेट झटके हैं। गस एटकिंसन ने आईपीएल में खेलने की इच्छुक हैं, लेकिन मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। कार्स अगर IPL 2025 से बाहर होते हैं, गस एटकिंसन उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।
2. नाथन स्मिथ
न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर नाथन स्मिथ भी ब्रायडन कार्स के अच्छे रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। नाथन स्मिथ व्हाइट बॉल क्रिकेट में बल्लेबाजों पर कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाने में माहिर हैं। स्मिथ को अगर मौका मिलता है, तो वो अपनी यॉर्कर्स की मदद से IPL 2025 में बल्लेबाजों को परेशानी में डालते हुए नजर आ सकते हैं।
1. ड्वेन प्रिटोरियस
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस को दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग में खेलने काफी अनुभव है। प्रिटोरियस मिडिल और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना बखूबी जानते हैं। वो अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के जरिए IPL 2025 में SRH के लिए गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं। प्रिटोरियस के नाम 223 विकेट और बल्लेबाजी में 2781 रन हैं।