Haris Rauf Replacement : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। इस टूर्नामेंट से पहले कई सारी टीमें खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही हैं। हर एक टीम अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से काफी परेशान है। मेजबान पाकिस्तान टीम में भी प्लेयर्स की इंजरी की समस्या काफी बड़ी हो गई है। सैम अयूब चोट की वजह से पहले ही बाहर हो गए थे। अब उनके प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी इंजरी का शिकार हो गए हैं। हारिस रऊफ को त्रिकोणीय सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में चोट लगी।
अगर हारिस रऊफ की इंजरी ज्यादा गहरी हुई तो फिर वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर भी हो सकते हैं। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं।
3.सूफीयान मुकीम
सूफीयान मुकीम पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज हैं। उनका चयन जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में नहीं हुआ तो फिर हर किसी को काफी हैरानी हुई। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू करते हुए 4 विकेट निकाले थे। मिडिल ओवर्स में वो विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं। पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए केवल एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर का चयन किया है। ऐसे में अगर हारिस रऊफ बाहर होते हैं तो तेज गेंदबाज की बजाय सूफीयान के रूप में एक स्पिनर को टीम में शामिल किया जा सकता है।
2.शादाब खान
शादाब खान की भी पाकिस्तान टीम में एंट्री हो सकती है। अगर चयनकर्ताओं ने स्पिनर को स्क्वाड में शामिल करने के बारे में सोचा तो फिर शादाब एक अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। इसकी वजह यह है कि उनके पास काफी एक्सपीरियंस है। इसके अलावा वो तीनों ही डिपार्टमेंट में योगदान दे सकते हैं। शादाब की बैटिंग और फील्डिंग भी काफी अच्छी है। ऐसे में उनको मौका मिल सकता है।
1.आमिर जमाल
हारिस रऊफ के बाहर होने के बाद आमिर जमाल एक परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। उनके पास वो गति है और वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करने में सक्षम हैं। ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया था वो अभी तक सबको याद है। वो हारिस रऊफ के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।